तन्हाईयो की भी जुबां होती है, हर खामोशी मे भी बात होती है, आप चुप रहते है आकर सामने फिर भी नजरो से बात होती है !! तू है तो तन्हाई भी सुहानी होती है हर लम्हा तू मेरे ख्यालो मे होती है जब भी मै भरता हूँ तुझे बाहो मे जैसे हर मंजिल मेरी आसान होती है पता नहीं क्या हो तुम मेरे लिए पर तुझसे ही मेरी जिन्दगी हसीन होती है बस इस कदर समा जा मुझमे तू जैसे एक शरीर मे आत्मा होती है © Deepak Sharma #तुमहो