#DearZindagi उतार चढ़ाव का नाम है, जिंदगी कभी ढेर सारी खुशियाँ तो कभी ढेर सारे गम दे जाती है जिंदगी कभी किसी पराये से मिलवाकर उसे अपना बनवा लेती है तो कभी किसी अपने से बिछड़ने का गम दे जाती है जिंदगी कभी तो सारी जंग जीता देती है तो कभी हार पर हार देती जाती है जिंदगी कठिनाईयों ओर संघर्ष से मिलकर बनी है जिंदगी, आखिर इसी का नाम है जिंदगी.... #DearZindagi