Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त को कुछ वक़्त तो दो हमे तुम्हे सम्भालने का हक त

वक़्त को कुछ वक़्त तो दो
हमे तुम्हे सम्भालने का हक तो दो
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो
तुम्हारा ये टुटा दिल जुड़ने तो दो
अपने आप से,उस बेवफा से
नफरत करना बंद तो करो
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो
ये जो आईने से तुम दूर भागते हो
अपने आप से ही नजरें चुराते हो
अपने हृदय से इस कुंठता का त्याग तो करो
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो
खुद को यूँ चोट पहुचाना बन्द तो करो
खुद में यु खोट निकालना बन्द तो करो
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो Internet Jockey Badrinath Kumar Harishita Singh Kalavati Kumari Leelawati Sharma
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो
हमे तुम्हे सम्भालने का हक तो दो
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो
तुम्हारा ये टुटा दिल जुड़ने तो दो
अपने आप से,उस बेवफा से
नफरत करना बंद तो करो
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो
ये जो आईने से तुम दूर भागते हो
अपने आप से ही नजरें चुराते हो
अपने हृदय से इस कुंठता का त्याग तो करो
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो
खुद को यूँ चोट पहुचाना बन्द तो करो
खुद में यु खोट निकालना बन्द तो करो
वक़्त को कुछ वक़्त तो दो Internet Jockey Badrinath Kumar Harishita Singh Kalavati Kumari Leelawati Sharma
sonalisingh0659

Sangam

New Creator