वो कहते है मोहब्बत उनकी ही सच्ची होती है, जो उस ख़ुदा के आजमाइशों से गुज़रती है। जो दिल मिल न सके इस फानी दुनिया में, वो उस ख़ुदा के नैएमतों के शुमार होती है। वो जो पा सके अपनी मोहब्बत को इस दुनिया में, वो लोग बड़े बारे खुशनसीब होते हैं। वो कहते सच्चे मोहब्बत की आज़माइशें भी हज़ार होती है,जो साडियों तक याद रहे Sidra, अक्सर उनकी ही मोहब्बत ही अधूरी रहे जाती हैं।।। © sidrahmed #writers #shayari #Life #poem #time. #lonelynights #yourthoughts #ourstoryoflove