Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या सोचकर नाम तेरा राम रहीम पड़ा था,

क्या सोचकर नाम तेरा राम रहीम पड़ा था,                                                                               पर एक भी ना काम राम जैसे  किए है !                                               सिंहासन पर बैठकर राम की प्रतिज्ञा सिखा रहे थे ,                                                                                                                    पर एक भी ना काम राम जैसे किए हैं !                                                                                                     दुशासन के जैसा काम तुमने किया है ,  पर एक भी ना काम राम जैसे  किए है  !                                                                 किया है ,  तो सिर्फ राम नाम गुड़गान तूने और सारे काम आसाराम जैसे किए  हैं !             कवि - शिवम श्रीवास्तव                           कवि  -शिवम श्रीवास्तव कवि - शिवम् श्रीवास्तव लखीमपुर     (खीरी )  उत्तर प्रदेश                        संपर्क सूत्र  -  90 2670 8197     

#Star
क्या सोचकर नाम तेरा राम रहीम पड़ा था,                                                                               पर एक भी ना काम राम जैसे  किए है !                                               सिंहासन पर बैठकर राम की प्रतिज्ञा सिखा रहे थे ,                                                                                                                    पर एक भी ना काम राम जैसे किए हैं !                                                                                                     दुशासन के जैसा काम तुमने किया है ,  पर एक भी ना काम राम जैसे  किए है  !                                                                 किया है ,  तो सिर्फ राम नाम गुड़गान तूने और सारे काम आसाराम जैसे किए  हैं !             कवि - शिवम श्रीवास्तव                           कवि  -शिवम श्रीवास्तव कवि - शिवम् श्रीवास्तव लखीमपुर     (खीरी )  उत्तर प्रदेश                        संपर्क सूत्र  -  90 2670 8197     

#Star