रेत सा फिसलता जा रहा है वक्त और बढ़ता जा रहा है मेरा इंतजार तुझसे मिलने का इंतजार तेरे करीब आने का इंतजार इक पल में पूरी जिंदगी जीने का इंतजार तुझे इन निगाहों में कैद करने का इंतजार ना जाने कब ये इंतजार खत्म होगा ना जाने कब तेरे करीब आने का ख्वाब हकीकत होगा मुझे हर वक्त रहता है सिर्फ तेरा इंतजार ना जाने कब ये इंतजार खत्म होगा #intzaar #love #imissu शिवम् गुप्त रोहित तिवारी । pooja negi#