Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनसे पाई गई इस दिल के ज़ख़्मों को... हमने उन्हीं क

उनसे पाई गई इस दिल के ज़ख़्मों को...
हमने उन्हीं के बीते हसीन यादों के सहारे सीने की कि है अज़माईश, 

फिरभी इस रुह ने उन्ही पे मर मिटने की रट है लगाई, 
पर इससे बचने की भी हमने जोर से कि है कोशिश;

अफ़सोस... न तो वो हमें मिले न ये सब ही कुछ पूरी हो पाई 
और जो इब्तिदा हिचकिचाहट थी वो अब तक है पाई गई,

बस इससे कैसे बचे हम उस रब से तह दिल व साईत्गी से कर रहे हैं गुज़ारिश। 


 Prayer for forgetting past  
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqshayari #yqpoetry
उनसे पाई गई इस दिल के ज़ख़्मों को...
हमने उन्हीं के बीते हसीन यादों के सहारे सीने की कि है अज़माईश, 

फिरभी इस रुह ने उन्ही पे मर मिटने की रट है लगाई, 
पर इससे बचने की भी हमने जोर से कि है कोशिश;

अफ़सोस... न तो वो हमें मिले न ये सब ही कुछ पूरी हो पाई 
और जो इब्तिदा हिचकिचाहट थी वो अब तक है पाई गई,

बस इससे कैसे बचे हम उस रब से तह दिल व साईत्गी से कर रहे हैं गुज़ारिश। 


 Prayer for forgetting past  
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqshayari #yqpoetry