●● तवायफ़ ●● ========= भूख ज़िस्म की तेरी आरज़ू , तू उसकी ख़ता गिना रहा। वो सिर्फ़ बेबसी का ढांचा , तू जिसे तवायफ़ बता रहा। झलक रही तेरी रहीसी , जागीर में मिली कोठियों से। भीख मांगने जिस्म की तू , फिर-क्यों कोठे पर जा रहा। विकास शर्मा "विचित्र " #Nojotoशायरी #Nojotoपोएट्री #NojotoQuotes #Nojotoग्वालियर....