Nojoto: Largest Storytelling Platform

!!.....कसूर क्या था उसका.....!! कसूर क्या था उसका

!!.....कसूर क्या था उसका.....!!

कसूर क्या था उसका,
जो विस्फोटक से वार किया,
उसने तुम पर विश्वास जताया,
तुमने तो छल से मार दिया।।
                   सभ्यता तुम्हारी देख लिया हमनें,
                   संस्कार तो तुमने दिखा ही दिया,
                   अपने एक मजाक के खातिर,
                   बेकसूर,बेजुबाँ को मार दिया।।
निर्मम,निष्ठुर,निर्दय बनकर,
मानवता को शर्मसार किया,
पत्थर दिल बनकर इतना,
गर्भवती को तुमने मार दिया।।
                    बस गलती उसकी यही इतनी,
                    तुम पर उसने विश्वास किया,
                    अपना खास समझ तुमको,
                    विस्फोटक फल को खा लिया।।
✍"दीपक"✍ #RIPHUMANITY (हथिनी केस पर आधारित मेरी स्वरचित कविता) #Hathinikes #Kasoor #kyatha #Bejuban #prakriti #Instagram  #deepakgupta_25 #Youtubechannel #voice_of_writer
!!.....कसूर क्या था उसका.....!!

कसूर क्या था उसका,
जो विस्फोटक से वार किया,
उसने तुम पर विश्वास जताया,
तुमने तो छल से मार दिया।।
                   सभ्यता तुम्हारी देख लिया हमनें,
                   संस्कार तो तुमने दिखा ही दिया,
                   अपने एक मजाक के खातिर,
                   बेकसूर,बेजुबाँ को मार दिया।।
निर्मम,निष्ठुर,निर्दय बनकर,
मानवता को शर्मसार किया,
पत्थर दिल बनकर इतना,
गर्भवती को तुमने मार दिया।।
                    बस गलती उसकी यही इतनी,
                    तुम पर उसने विश्वास किया,
                    अपना खास समझ तुमको,
                    विस्फोटक फल को खा लिया।।
✍"दीपक"✍ #RIPHUMANITY (हथिनी केस पर आधारित मेरी स्वरचित कविता) #Hathinikes #Kasoor #kyatha #Bejuban #prakriti #Instagram  #deepakgupta_25 #Youtubechannel #voice_of_writer