वोटिंग आज चलो थोड़ा स्वार्थी ही बन जाएं एक वोट ओपीएस को दे आएं जाति,धर्म से ऊपर उठ कर आज हम सब एक कर्मचारी बन जाएं चलो एक वोट ओ पी एस को दे आएं जूं न रेंगी हमारी आवाज़ों से जिनके कानों में चलो आज उनको अपना शंखनाद सुनाए एक वोट ओ पी एस को दे आएं आने वाली पीढ़ियां हम पर प्रश्नचिन्ह ना लगाएं चलो उस प्रश्न को ही खत्म कर आएं एक वोट ओ पी एस को दे आएं जोश और जवानी के साथ अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर आएं चलो एक वोट ओ पी एस को दे आएं !!!!!!!!!!!!! मेरी कलम से शिल्पी विक्रम ©Shilpi Vikram #WeAreVoters