Nojoto: Largest Storytelling Platform

दरवाजे पर दस्तक हुई मैं धीरे से उठी और दरवाजा खोला

दरवाजे पर दस्तक हुई
मैं धीरे से उठी और दरवाजा खोला
एक लड़की मेरी ही उम्र की
रंग साँवला बाल बिखरे हुए 
मैनें कहा जाओ तुम यहाँ से
पर मुझे तुम्हारी मदद चाहिए 
अब क्या अपनी जान दे दूँ तुम्हें?
ऐसा भी मत कहो तुम यार!
तो और क्या कहूँ मैं?
किसी और के कहने पर तुमने
मुझे छोड़ दिया मेरी दोस्ती को
तुमने कभी सोचा भी मैं जिऊँगी कैसे?
पल पल मरने के लिए छोड़ दिया 
यह कह कर चली गई कि
मैं अब दोस्ती नहीं निभा सकती
 This is first part. Second part will soon

#YQBaba #YQDidi #knockonthedoor #दरवाजेपरदस्तक #myfriend #realstory
दरवाजे पर दस्तक हुई
मैं धीरे से उठी और दरवाजा खोला
एक लड़की मेरी ही उम्र की
रंग साँवला बाल बिखरे हुए 
मैनें कहा जाओ तुम यहाँ से
पर मुझे तुम्हारी मदद चाहिए 
अब क्या अपनी जान दे दूँ तुम्हें?
ऐसा भी मत कहो तुम यार!
तो और क्या कहूँ मैं?
किसी और के कहने पर तुमने
मुझे छोड़ दिया मेरी दोस्ती को
तुमने कभी सोचा भी मैं जिऊँगी कैसे?
पल पल मरने के लिए छोड़ दिया 
यह कह कर चली गई कि
मैं अब दोस्ती नहीं निभा सकती
 This is first part. Second part will soon

#YQBaba #YQDidi #knockonthedoor #दरवाजेपरदस्तक #myfriend #realstory
shashirawat3736

Shashi Aswal

New Creator