Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक खूबसूरत नज़ारा लगता इन्ना प्यारा आसमानों में रा

इक खूबसूरत नज़ारा लगता इन्ना प्यारा 
आसमानों में रातों में  चाँद सितारों  की 
बाराते   जगमगाया  करती
 
कितने लोग मिलतें फिर कितने विछड़ते  
आँखों के आसुंओं भी याद करने पे यादें
भी तो  रुलाया करती 

ऐसे कैसे मिल जाए सब कुछ चीज़ जिंदगी 
में   जिंदगी  भी तो  बार  बार कई  बार  
आजमाया करतीं  

नफ़रत किसी से भी इस कदर हो जाती है 
अगर जो खुद को ही  क्रोध के आग में 
जलाया  करती 

दर्द से दर्द जुदा हो जाए कोई आप से कब 
 ख़फ़ा हो जाए पाता नहीं मुक़द्दर भी  किन 
किन रास्तों के सफ़र पे ले आया  करतीं 

बड़े से बड़े ज़ख़्मों को दिल में छुपाया करतें
लोग अक्सर महफ़िलो में झूठी मुस्कान चेहरों 
के रंगों को भी दिखाया करतीं 

गर्म मौसमों तपती दुपहरी लू की हवाओं में 
पंछीया घर के छत से मटके से पानी पी के
अपनी प्यास बुझाया करती 

वे दिन भी सुनहरे लम्हों के अनमोल तरहा 
होतें है जब माँ बच्चों को लोरीया गा के
गुनगुनाना  के सुलाया करती 
abhishek sharma

©mysterious boy #Stars 
#Nojoto 
#nojotonews 
#Quote 
#MyThoughts 
#gazal 
#Hindi 
#mywords
इक खूबसूरत नज़ारा लगता इन्ना प्यारा 
आसमानों में रातों में  चाँद सितारों  की 
बाराते   जगमगाया  करती
 
कितने लोग मिलतें फिर कितने विछड़ते  
आँखों के आसुंओं भी याद करने पे यादें
भी तो  रुलाया करती 

ऐसे कैसे मिल जाए सब कुछ चीज़ जिंदगी 
में   जिंदगी  भी तो  बार  बार कई  बार  
आजमाया करतीं  

नफ़रत किसी से भी इस कदर हो जाती है 
अगर जो खुद को ही  क्रोध के आग में 
जलाया  करती 

दर्द से दर्द जुदा हो जाए कोई आप से कब 
 ख़फ़ा हो जाए पाता नहीं मुक़द्दर भी  किन 
किन रास्तों के सफ़र पे ले आया  करतीं 

बड़े से बड़े ज़ख़्मों को दिल में छुपाया करतें
लोग अक्सर महफ़िलो में झूठी मुस्कान चेहरों 
के रंगों को भी दिखाया करतीं 

गर्म मौसमों तपती दुपहरी लू की हवाओं में 
पंछीया घर के छत से मटके से पानी पी के
अपनी प्यास बुझाया करती 

वे दिन भी सुनहरे लम्हों के अनमोल तरहा 
होतें है जब माँ बच्चों को लोरीया गा के
गुनगुनाना  के सुलाया करती 
abhishek sharma

©mysterious boy #Stars 
#Nojoto 
#nojotonews 
#Quote 
#MyThoughts 
#gazal 
#Hindi 
#mywords