"मंज़िल और सफ़र खुद- बा-खुद ही खूबसूरती की चादर ओढ़ लेते है, जब हमसफ़र साथ होता है, आँखो के सामने उसका मुस्कुराता चेहरा सफ़र के खुशनुमा लम्हों को और खूबसूरत करता है, तो वहीं उसके हाथ का अपने हाथ मे होने से, मंज़िल के हर कठिन रास्तो को पार करने का जबरदस्त हौसला मन मे भर देता है... ऐसी स्थिति में दिल मंज़िल तो क्या चाँद को भी छू सकता है... ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" #NojotoQuote "अब कहना मुश्किल है, सफ़र खूबसूरत है या मंज़िल ...... जब हमसफ़र साथ हो....💝😊 #NojotoHindi #NojotoWodHindiQuoteStetic #Nojoto #NojotoEmotionalHindiQuotstatic #Author #Humour #though #kalakaksh #kavishala #Humsafar #tst