Nojoto: Largest Storytelling Platform

Stay home, Safe Home Covid-19 Special. ये जो कुद

Stay home, Safe Home
Covid-19 Special.


ये जो कुदरती आपदा आई है,
साथ में मोत की सुनामी लाई है.

न किसी धर्म को देखकर यह बीमारी आई है, 
न किसी वैद के पास इस कोरोना की दवाई है.

रूक  गई हैं जमीं। , रुक गया है आसमान,
हिंदू, मुस्लिम,सीख,ईसाई सब हो गए है एक समान.

है चाइना वालो, यू ना करो चमगादड़ों पे वार,
देख ली ना सबने प्रकृति की मार.

अब घर में रहिए , सलामत रहिए,
यह सरकार का मंत्र सबको कहिए.

- Manish Pandey Covid-19 Special
Stay home, Safe Home
Covid-19 Special.


ये जो कुदरती आपदा आई है,
साथ में मोत की सुनामी लाई है.

न किसी धर्म को देखकर यह बीमारी आई है, 
न किसी वैद के पास इस कोरोना की दवाई है.

रूक  गई हैं जमीं। , रुक गया है आसमान,
हिंदू, मुस्लिम,सीख,ईसाई सब हो गए है एक समान.

है चाइना वालो, यू ना करो चमगादड़ों पे वार,
देख ली ना सबने प्रकृति की मार.

अब घर में रहिए , सलामत रहिए,
यह सरकार का मंत्र सबको कहिए.

- Manish Pandey Covid-19 Special