White ज़िन्दगी जीने के लिए दो पल काफ़ी होते हैं मोहब्बत करने के लिए सिर्फ़ आज और कल काफ़ी होते हैं या तो पूरा तरह आबाद होंगे या फ़िर बर्बाद होंगे वफ़ा निभाने के लिए यह दो फल काफ़ी होते हैं ज़माने के फैसले अटल काफ़ी होते हैं ध्यान भटकने के लिए हुस्न के छल काफ़ी होते हैं इश्क़ तो यही बदनाम हैं वफ़ा की गलियों में राज़ छुपाने के लिए अमीरों के महल काफ़ी होते हैं आज भी निकलते हुए सूरज के अमल काफ़ी होते हैं प्यास बुझने के लिए दीदार के जल काफ़ी होते हैं पलट जाते हैं लोग मौसम की रुत की तरह और हमको कहते हो हमारे बदलने के ढल काफ़ी होते हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #Sad_Status #Sethiji #23march #Trending #Zindagi #nojotohindi #nojotoapp #nojotoshayari