Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलिये रहने देते हैं वादों की लडी बनाना बिना सोचे स

चलिये रहने देते हैं वादों की लडी बनाना
बिना सोचे सपने दिखाना
अगर की है हिम्मत सपना दिखाने की 
तो उसे हकीकत भी बनाना
टूट चुकी उम्मीद पहले ही सारी 
आसान न होगा ख़्वाहिशों को दफनाना
तो चलिये रहने ही देते हैं 
रेत का महल और शीशे की छत सजाना

क्योंकि टूटेगा तो सिर्फ एक सपना 
पर तमाशा देखेगा सारा ज़माना .


क्योंकि सबको नहीं आता रिश्ता निभाना 
                      -Priyanka 💝 रहने देते हैं......
चलिये रहने देते हैं वादों की लडी बनाना
बिना सोचे सपने दिखाना
अगर की है हिम्मत सपना दिखाने की 
तो उसे हकीकत भी बनाना
टूट चुकी उम्मीद पहले ही सारी 
आसान न होगा ख़्वाहिशों को दफनाना
तो चलिये रहने ही देते हैं 
रेत का महल और शीशे की छत सजाना

क्योंकि टूटेगा तो सिर्फ एक सपना 
पर तमाशा देखेगा सारा ज़माना .


क्योंकि सबको नहीं आता रिश्ता निभाना 
                      -Priyanka 💝 रहने देते हैं......