Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर रुख्सत हुई है एक रूह बेफिक्री सी मासूमियत के

फिर रुख्सत हुई है एक रूह बेफिक्री सी 
मासूमियत के लिबाज़ में थोड़ी ज्यादा लिपटी सी  
अब क़द्र इंसान की नहीं नाम की रह गयी 
आज जब लोगों ने आवाज उठायी 
वो इंसानियत खाक तब  हो गयी 
कुछ ने कहकर उसे इन्साफ बाल्मीकि माँगा है 
वो देश की बेटी शायद फिर जाति के नाम पर ही सिमट गयी 
हर शख्स देता है आज तवज्जों नाम को 
रब देख तेरे इंसान की औक़ात बस इतनी ही रह गयी 
एक मासूम पाकीज़ा रूह फिर से गुमनाम हो गई ,
गलती कुछ भी नहीं थी बेकसूर ही बेहद दूर हो गई 
हालात बद से बत्तर हो रहे है
 एह खुदा देख इंसान की हालत क्या हो गई ,
हेवानियत कितनी बड़ गई मासूम की चीख भी
 उन दरिंदों के आगे फीकी सी पड़ गईं ,,
दर्द बेशुमार हो रहा होगा उसे ,
और वो एक एक पल मौत दे रहा होगा उसे ,,
और  कितनी शर्मसार होगी इंसानियत ,,
ना जाने क्यूं बदलती है पल पल ये  नियत ,,
सवालों के घेरे अक्सर लगाए जाएंगे ,,
जब लड़की घर से निकले हाथ भी उठाएं जाएंगे ,,,
कोई मांगे उनसे भी जवाब आज क्यों चुप्पी है सवालों पर उनके ,,
क्यू नही उठते है हाथ उन दरिंदों के जमीर पे ,,
आज फिर क्या तुम वही सब दोहराओगे
 तुम जाति के विषैले  डंको से फिर से डसते जाओगे ,,
अब थोड़ी  इंसानियत भी दिखाओगे 
 या बस हर नर में राम ये कह कर ही रह जाओगे।।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #RIPforManisha
#Stoprape
फिर रुख्सत हुई है एक रूह बेफिक्री सी 
मासूमियत के लिबाज़ में थोड़ी ज्यादा लिपटी सी  
अब क़द्र इंसान की नहीं नाम की रह गयी 
आज जब लोगों ने आवाज उठायी 
वो इंसानियत खाक तब  हो गयी 
कुछ ने कहकर उसे इन्साफ बाल्मीकि माँगा है 
वो देश की बेटी शायद फिर जाति के नाम पर ही सिमट गयी 
हर शख्स देता है आज तवज्जों नाम को 
रब देख तेरे इंसान की औक़ात बस इतनी ही रह गयी 
एक मासूम पाकीज़ा रूह फिर से गुमनाम हो गई ,
गलती कुछ भी नहीं थी बेकसूर ही बेहद दूर हो गई 
हालात बद से बत्तर हो रहे है
 एह खुदा देख इंसान की हालत क्या हो गई ,
हेवानियत कितनी बड़ गई मासूम की चीख भी
 उन दरिंदों के आगे फीकी सी पड़ गईं ,,
दर्द बेशुमार हो रहा होगा उसे ,
और वो एक एक पल मौत दे रहा होगा उसे ,,
और  कितनी शर्मसार होगी इंसानियत ,,
ना जाने क्यूं बदलती है पल पल ये  नियत ,,
सवालों के घेरे अक्सर लगाए जाएंगे ,,
जब लड़की घर से निकले हाथ भी उठाएं जाएंगे ,,,
कोई मांगे उनसे भी जवाब आज क्यों चुप्पी है सवालों पर उनके ,,
क्यू नही उठते है हाथ उन दरिंदों के जमीर पे ,,
आज फिर क्या तुम वही सब दोहराओगे
 तुम जाति के विषैले  डंको से फिर से डसते जाओगे ,,
अब थोड़ी  इंसानियत भी दिखाओगे 
 या बस हर नर में राम ये कह कर ही रह जाओगे।।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #RIPforManisha
#Stoprape