Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने प्राणों का शमन है आसमानी ये गगन है है सुनहरी

कितने प्राणों का शमन है
आसमानी ये गगन है
है सुनहरी कोई कारा
या यही मुक्ति के क्षण हैं
छल रहा है राग मन को
या कोई अनुराग पन है
सच है या कोई छलावा
या सपन के कण सृजन है
हो गई है नींद दुस्तर
है भरम याकि लगन है
स्वप्न कोई ना चुरा ले 
जागता ये प्रहरी मन है
प्रेम का सूरज अचल है
पृथ्वी सा चलता ये मन है
है नहीं विश्राम जग में
सतत चलना ही चलन है
पूजतें हैं जो उजाले 
जिसने नहीं हथियार पाले
पुस्तकों के सार से
जिसने किए निज हृद हिमालय
साधना के साधन शिखर को
बार-बार हिय से नमन है
वसुधा में चेतन प्रकाश
अर्पित तुम्हें ये प्राणप्रण है
 #toyou #theupsanddowns #frozendreams #yqscreams #thelightoflove #themartyrs #yqsun
कितने प्राणों का शमन है
आसमानी ये गगन है
है सुनहरी कोई कारा
या यही मुक्ति के क्षण हैं
छल रहा है राग मन को
या कोई अनुराग पन है
सच है या कोई छलावा
या सपन के कण सृजन है
हो गई है नींद दुस्तर
है भरम याकि लगन है
स्वप्न कोई ना चुरा ले 
जागता ये प्रहरी मन है
प्रेम का सूरज अचल है
पृथ्वी सा चलता ये मन है
है नहीं विश्राम जग में
सतत चलना ही चलन है
पूजतें हैं जो उजाले 
जिसने नहीं हथियार पाले
पुस्तकों के सार से
जिसने किए निज हृद हिमालय
साधना के साधन शिखर को
बार-बार हिय से नमन है
वसुधा में चेतन प्रकाश
अर्पित तुम्हें ये प्राणप्रण है
 #toyou #theupsanddowns #frozendreams #yqscreams #thelightoflove #themartyrs #yqsun