Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम आसमां से नज़रें मिलाएं क्यूं न, निशां क़दमों

हम आसमां से नज़रें मिलाएं क्यूं न,  
निशां क़दमों के जमीं पर बनाएं क्यूं न ...!🦋

इन छिटपुट बूंदों  से धूल जाए,ऐसा जमीर थोड़े ही है .....!
बिखर जाए जो टूट कर , शीशे का ख़्वाब थोड़े ही है...!!

अपनी रूठी हंसी को हम मनाएँ क्यूं न ,
इन जख्मों पर मरहम लगाएं क्यूं न ...!🦋

महज़ अंगुल से नाप लो तुम , ऐसे ब्रह्मांड थोड़े ही हैं ....!
हर पर्दे पर उतर जाएं , ऐसे किरदार थोड़े ही हैं....!!🦋

उन ख़ामोशियों के दर्द को हम उठाएँ क्यूं न ,
बंद रूह के दरवाज़े खटखटाएं क्यूं न ...!🦋

हर बार जला के राख कर दो ,काग़ज़ी पत्ते थोड़े ही हैं ....!
हर गुनाह की माफ़ी हो, ख़ुदा का दरबार थोड़े ही है ....!!🦋

इस शिकन को खुद ही मिटाएं क्यूं न ,
टूटी लकीरें जोड़कर ख़ुद को हम बनाएं क्यूं न ...!!-Anjali Rai🦋
 (शेरनी...!❤️) खामोश हूं ज़रूर पर ख़ामोश नहीं हूं मै ....!
शून्य में जरूर हूं पर शून्य नहीं हूं मै........!!✍️
-Anjali Rai
angel❤️
.................🦋.............

#लवयूज़िन्दगी 
#yqinspiration
हम आसमां से नज़रें मिलाएं क्यूं न,  
निशां क़दमों के जमीं पर बनाएं क्यूं न ...!🦋

इन छिटपुट बूंदों  से धूल जाए,ऐसा जमीर थोड़े ही है .....!
बिखर जाए जो टूट कर , शीशे का ख़्वाब थोड़े ही है...!!

अपनी रूठी हंसी को हम मनाएँ क्यूं न ,
इन जख्मों पर मरहम लगाएं क्यूं न ...!🦋

महज़ अंगुल से नाप लो तुम , ऐसे ब्रह्मांड थोड़े ही हैं ....!
हर पर्दे पर उतर जाएं , ऐसे किरदार थोड़े ही हैं....!!🦋

उन ख़ामोशियों के दर्द को हम उठाएँ क्यूं न ,
बंद रूह के दरवाज़े खटखटाएं क्यूं न ...!🦋

हर बार जला के राख कर दो ,काग़ज़ी पत्ते थोड़े ही हैं ....!
हर गुनाह की माफ़ी हो, ख़ुदा का दरबार थोड़े ही है ....!!🦋

इस शिकन को खुद ही मिटाएं क्यूं न ,
टूटी लकीरें जोड़कर ख़ुद को हम बनाएं क्यूं न ...!!-Anjali Rai🦋
 (शेरनी...!❤️) खामोश हूं ज़रूर पर ख़ामोश नहीं हूं मै ....!
शून्य में जरूर हूं पर शून्य नहीं हूं मै........!!✍️
-Anjali Rai
angel❤️
.................🦋.............

#लवयूज़िन्दगी 
#yqinspiration