Nojoto: Largest Storytelling Platform

India quotes किसी को चिंता भगवे की, कोई हरे रंग क

India quotes  किसी को चिंता भगवे की,
कोई हरे रंग के लिए रोता है.
कोई सफेद को लपेटे रहता,
कोई बसंती रंग ओढ़ सोता है.
चारों रंग लड़ते रहते आपस में,
यह देख पाँचवा रंग मुस्कुराता है.
चार रंग ये पाँचवा अदृश्य मैं,
है रंग पाँच पर तिरंगा कहलाता है.
माँ भारती की सेवा के लिए जब,
एक जवान घर से दूर जाता है.
पाँचवा रंग उन जवानों का जो,
भारत माँ के लिए लहू बहाता है.
यूँ तो रहता है अदृश्य यह पर,
जवानों से लिपट उभर आता है.
इस पाँचवे रंग के सामने आज,
विजय दिवस पर शीश झुकता है. पाँच रंग वाला तिरंगा
India quotes  किसी को चिंता भगवे की,
कोई हरे रंग के लिए रोता है.
कोई सफेद को लपेटे रहता,
कोई बसंती रंग ओढ़ सोता है.
चारों रंग लड़ते रहते आपस में,
यह देख पाँचवा रंग मुस्कुराता है.
चार रंग ये पाँचवा अदृश्य मैं,
है रंग पाँच पर तिरंगा कहलाता है.
माँ भारती की सेवा के लिए जब,
एक जवान घर से दूर जाता है.
पाँचवा रंग उन जवानों का जो,
भारत माँ के लिए लहू बहाता है.
यूँ तो रहता है अदृश्य यह पर,
जवानों से लिपट उभर आता है.
इस पाँचवे रंग के सामने आज,
विजय दिवस पर शीश झुकता है. पाँच रंग वाला तिरंगा

पाँच रंग वाला तिरंगा #कविता