Nojoto: Largest Storytelling Platform

राष्ट्रध्वज तिरंगा प्यारा हम सब का गौरव है । जगभर

राष्ट्रध्वज तिरंगा प्यारा 
हम सब का गौरव है ।
जगभर के झंड़ों में इसका 
विलक्षण वैभव है ।।

अब तक इसकी निर्मिति की 
कुछ को इजाज़त थी ।
अब गौरव को ईवेंट की धुन में 
सबको इजाज़त दी ।।

आनन-फानन निर्णय से तिरंगे का 
त्रुटियुक्त हुआ निर्माण ।
ये देख स्वर्ग में बलिदानियों के, 
फिर से निकल गये प्राण ।।

भला हो गौरव के बाजारीकरण से 
हम आ जायें बाज ।
झंड़े के अपमान से, देशप्रेमियों के 
सिर झुक गये आज ।।

हे राम... #aaveshvaani #janmannkibaat #tiranga 
#aajadi #india  
Image credit: mpcnews
राष्ट्रध्वज तिरंगा प्यारा 
हम सब का गौरव है ।
जगभर के झंड़ों में इसका 
विलक्षण वैभव है ।।

अब तक इसकी निर्मिति की 
कुछ को इजाज़त थी ।
अब गौरव को ईवेंट की धुन में 
सबको इजाज़त दी ।।

आनन-फानन निर्णय से तिरंगे का 
त्रुटियुक्त हुआ निर्माण ।
ये देख स्वर्ग में बलिदानियों के, 
फिर से निकल गये प्राण ।।

भला हो गौरव के बाजारीकरण से 
हम आ जायें बाज ।
झंड़े के अपमान से, देशप्रेमियों के 
सिर झुक गये आज ।।

हे राम... #aaveshvaani #janmannkibaat #tiranga 
#aajadi #india  
Image credit: mpcnews
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator