Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार की बात कर हाँ तू मोहब्बत की बात कर, करना है

प्यार की बात कर हाँ तू मोहब्बत की बात कर,
करना है तुझको बात तो उल्फ़त की बात कर....

कब तक लड़ेगा अपनों से अपने ही घर मे तू ,
रहने दे अब ये दंगे,ना तू नफरत की बात कर....

चारों तरफ तो देखो, दुश्मन  पैर पसारे बैठे हैं
ज़रा दुश्मन से देश के  हिफाज़त की बात कर 

पद्मावती ने कब  कहा महिला  का अपमान कर
मार कर यूँ बच्चों को तू न पद्मावत की बात कर

शक्ल से इंसान तू दिखता है काम तेरे शैतान के 
अगर इंसान है तो कुछ इंसानियत की बात कर

क़ुर्बान जाऊं उस वीरांगना के उस जौहर पर
राजपूत है गर तू तो उस बग़ावत की बात कर #nojoto #kavishala #nafrat #pyar #padmavat #padmavati #karnisena #modassir #poetry #hindipoetry
प्यार की बात कर हाँ तू मोहब्बत की बात कर,
करना है तुझको बात तो उल्फ़त की बात कर....

कब तक लड़ेगा अपनों से अपने ही घर मे तू ,
रहने दे अब ये दंगे,ना तू नफरत की बात कर....

चारों तरफ तो देखो, दुश्मन  पैर पसारे बैठे हैं
ज़रा दुश्मन से देश के  हिफाज़त की बात कर 

पद्मावती ने कब  कहा महिला  का अपमान कर
मार कर यूँ बच्चों को तू न पद्मावत की बात कर

शक्ल से इंसान तू दिखता है काम तेरे शैतान के 
अगर इंसान है तो कुछ इंसानियत की बात कर

क़ुर्बान जाऊं उस वीरांगना के उस जौहर पर
राजपूत है गर तू तो उस बग़ावत की बात कर #nojoto #kavishala #nafrat #pyar #padmavat #padmavati #karnisena #modassir #poetry #hindipoetry