मैं कभी तुझको गढ़ती, तो कभी तू मुझको गढ़ती गई। इस तरह तू मेरी "कविता" और मैं तेरी "कवयित्री" बनती गई। -रेखा "मंजुलाहृदय" ©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #कविता #कवयित्री #मेरी_कविता #मंजुलाहृदय #Rekhasharma #April