साधु संतों की आत्मा पर हो रहे प्रहार हैं भूल गए हैं कुछ लोग उनके इतिहास को भारतवर्ष की भूमि भरी पड़ी है उनके उपकार से रूह कांप उठी है बूढ़े संतों पर प्रहार से रुद्राक्ष जब उन्होंने खींचा तांडव के लिए उन्होंने दिया है न्योता भगवा पर प्रहार किया है अपने विनाश का आह्वान किया है यह भला कहांँ की समझदारी है दो महात्माओं पर गवारों की भीड़ ने अपनी भड़ास निकाली है यह मातृभूमि संतो की थी, संतो की है और संतों की ही रहेगी तुमने अपनी सीमाएं लांघी है बुजुर्गों के पावन तन पर तुमने लाठियांँ तानी है कर्म के फल को पाने के लिए तैयार रहो संतो के तांडव को देखने के लिए तैयार रहो! हर हर महादेव 🚩🚩🚩 प्रियतम जिस क्रूरता के साथ दो बुजुर्ग साधुओं और उनके ड्राइवर को मारा गया है वाकई ह्रदय को छलनी करने वाला दृश्य था आत्मा झकझोर हो गयी उसे देख कर 😥😥😥😥 #न्यायदेवता #साधु #महाराष्ट्र #अन्याय #अन्यायी_दुनिया #भारत #हर_हर_महादेव