Nojoto: Largest Storytelling Platform

"प्रीत" अब के जुड़ गए हैं, दिल के ताड़ तुझसे, तेरी

"प्रीत"
अब के जुड़ गए हैं,
दिल के ताड़ तुझसे,
तेरी बेरुखी भी मंज़ूर है,
    कह देना अलविदा तुम,
    ताउम्र तेरा इंतज़ार करेंगे,
अब के मन में बसे हो तुम,
शौक से तुम्हें थाम लेंगे,
     कच्चे रास्तों का सफ़र हो,
     या काटों भरी डगर हो,
तुम साथ रहोगे तो,
हर गम बांट लेंगे,
     अब के प्रीत लगाई है,
      हर रीत निभा लेंगे,
तुम रूठ जाना बेशक,
हम झट से तुम्हें मना लेंगे,
      कह देना दो मीठे बोल,
      हम साथ जिंदगी बिता लेंगे।

©Dt Sapna Nova
  #VickyKatrinaWedding