क़ुर्बान किया जवानों ने सुर्ख़ ख़ून का कतरा कतरा भक्षक बैठे देश के भीतर नेता बोले ख़तरा ख़तरा । एक समय था चोर नहीं था जब आया था वोट मांगने, आज वही अब सड़क बनाने को करता है नखरा नखरा । एक थे नेता बोस जिन्हें हम पलकों पर अब भी रखते हैं, आज का नेता चोर लुटेरा बस आंखों से उतरा उतरा भक्षक बैठे देश के भीतर नेता बोले ख़तरा ख़तरा । #gif #Nojoto