रुहानी इश्क एक रौशनी है जो दिलों को रोशन करती है। है ये अलादीन का चिराग़ जिसे सारी दुनियां जितनी है। मैं लिख रही हूं ऐसे ही रूहानी रोशनी में कर्जा उसकी चाहत का शायद लौटा रही हु। माना की जिंदगी में दर्द होते। फिर भी मालिक तेरी ये दुनियां है बेहतरीन है। मैं खुशनसीब हूं मेरा इश्क रूहानी है। #रूहानी_सा_रिश्ता