Nojoto: Largest Storytelling Platform

हँसती रहे वो खुशी से जीवन भर, करती रहे जिस्मानी और

हँसती रहे वो खुशी से जीवन भर,
करती रहे जिस्मानी और रूहानी इजहार,
उसकी हंसी से रौशन हो जाए जहाँ,
ऐसी हो उस परदेसी दिलबर की कहानी
जो मेरे दिल की धड़कन बन गई है।

मुझे पता है वो मुझसे प्यार नहीं करती,
पर मेरी मोहब्बत उसके लिए अभी भी तरसती है,
हँसा क़र जो उसने मुझे मोहब्बत सिखाई है,
उसी हंसी के लिए मेरी जान हर पल तरसती है।

हँसती रहे जिसकी हंसी जगमगाती है जहाँ,
वो मुझे अपना बनाने के लिए करती हैं दिलबर जिद्द,
प्यार का हर पहलू उसकी दिल की ख्वाहिश है,
उसके हँसने से मेरे दिल को मिलता हैं बहार जहाँ।

उसकी हंसी ने किया मुझे फसाना,
उसकी बातों ने किया मेरा दिल जलाना,
जीना सीखाया जो मुझे खुशियों के साथ,
उसी हंसी का ही साथ बना हर पल मेरे साथ।

©विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )
  वों बस हंसती रहे.......

वों बस हंसती रहे....... #कविता

167 Views