दिल टूटा जरूर है, पर बिखरा नहीं है। आज भी टूटे दिल के सब हिस्से जमा कर रखें हैं। हर बेजान हिस्से में आज भी तेरी हसीन यादें ताज़ा कर रखीं हैं। बस इन हिस्सों को इकठ्ठा करने भर की देर है, नाज़ुक यादों के जरिए इन्हें फिर जोड़ देने की ही देर है। ये दिल एक बार फिर धड़केगा, अपनी ज़िंदादिली को वापिस पा फिर से मचलेगा, पर इस बार, तुझे पाने के लिए नहीं, तू अपना प्यार पा जाए, इन दुआओं के लिए तरसेगा। #dil #reasontolive #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindi #tales #talesofheart