Nojoto: Largest Storytelling Platform

समस्त लोकों के अंधकार को नष्ट किया, राजा दशरथ ने

समस्त लोकों के अंधकार को नष्ट किया, 
राजा दशरथ ने जहाँ अश्वमेघ यज्ञ किया, 
जिसे ऋषियों के विचारों ने आकार दिया, 
जहाँ श्रीराम ने केशान्त संस्कार लिया, 
जहाँ सदियों के तपस्याओं की कहानी है, 
जहाँ श्रृंगि ऋषि के तेज की निशानी है, 
ऋषि वशिष्ट के आश्रम की तपोभूमि है, 
ज्ञान का केन्द्र यह वशिष्ठ नगर बस्ती है, 
जहाँ अवधी में भोजपुरी की पुरवाई है अभी, 
जहाँ खड़ी बोली में मिश्रित शहनाई है अभी, 
जहाँ साहित्य के सूर्योदय की किरणें हैं अभी, 
जहाँ सर्वेश्वर के कविताओं की रंगे हैं अभी, 
जहाँ कवियों के गिरा की अमर वाणी है, 
जहाँ बलिदानियों के समर की कहानी है, 
रामचंद्र शुक्ल जी की जहाँ जन्मभूमि है, 
ज्ञान का केन्द्र यह वशिष्ठ नगर बस्ती है, 
         ✍🏻कवि सौरभ शुक्ला
​

©Saurabh Shukla #Sunrise #KaviSaurabhShukla 
#basti #Up #India
समस्त लोकों के अंधकार को नष्ट किया, 
राजा दशरथ ने जहाँ अश्वमेघ यज्ञ किया, 
जिसे ऋषियों के विचारों ने आकार दिया, 
जहाँ श्रीराम ने केशान्त संस्कार लिया, 
जहाँ सदियों के तपस्याओं की कहानी है, 
जहाँ श्रृंगि ऋषि के तेज की निशानी है, 
ऋषि वशिष्ट के आश्रम की तपोभूमि है, 
ज्ञान का केन्द्र यह वशिष्ठ नगर बस्ती है, 
जहाँ अवधी में भोजपुरी की पुरवाई है अभी, 
जहाँ खड़ी बोली में मिश्रित शहनाई है अभी, 
जहाँ साहित्य के सूर्योदय की किरणें हैं अभी, 
जहाँ सर्वेश्वर के कविताओं की रंगे हैं अभी, 
जहाँ कवियों के गिरा की अमर वाणी है, 
जहाँ बलिदानियों के समर की कहानी है, 
रामचंद्र शुक्ल जी की जहाँ जन्मभूमि है, 
ज्ञान का केन्द्र यह वशिष्ठ नगर बस्ती है, 
         ✍🏻कवि सौरभ शुक्ला
​

©Saurabh Shukla #Sunrise #KaviSaurabhShukla 
#basti #Up #India