सफर मेरा, मंजिल मेरी, गिरना भी मुझे, उठना भी मुझे है। पर पता नही क्यों दुनिया वालो को बहुत पड़ी है। जिस माँं बाप ने पैदा किया उन्होंने कभी नहीं पूछा इतना, ज़ालिम दुनिया वालो को हमारी बहुत पड़ी है। कह देता हूं, लिख देता हूं। अपने काम से मतलब रखो।। बुराईयां तुम्हारे और तुम्हारे लोगों में भी बहुत भरी पड़ी है।। ©0 #BadhtiZindagi #दुनिया #duniyawale #Nojoto #nojotohindi #Satya