Nojoto: Largest Storytelling Platform

फुर्सत मिली तो आऊँगा कभी बाकी जज़्बातें सुनाऊंगा

फुर्सत मिली तो आऊँगा कभी 
बाकी जज़्बातें सुनाऊंगा सभी 
सैर गाँव का कर जाऊँगा कभी 
सबके आँगन में जाऊँगा कभी 
गीत ज़िन्दगी का सुनाऊंगा कभी 
सबकी ख़ैरियत सुनाऊंगा कभी 
जो पूछेगा कोई मेरे दिल का हाल
कह दूँगा वक़्त नहीं है मेरे पास 
फ़ोन  की घंटी बज रही है अभी 
सुनाऊंगा  दिल का हाल कभी 
 #बज़्म
फुर्सत मिली तो आऊँगा कभी 
बाकी जज़्बातें सुनाऊंगा सभी 
सैर गाँव का कर जाऊँगा कभी 
सबके आँगन में जाऊँगा कभी 
गीत ज़िन्दगी का सुनाऊंगा कभी 
सबकी ख़ैरियत सुनाऊंगा कभी 
जो पूछेगा कोई मेरे दिल का हाल
कह दूँगा वक़्त नहीं है मेरे पास 
फ़ोन  की घंटी बज रही है अभी 
सुनाऊंगा  दिल का हाल कभी 
 #बज़्म