बेटियों को सुरक्षा कौन देगा उनका हाल कौन पूछेगा , सब एक दूसरे पर छींटाकशी करने में लगे हुए हैं उनका दर्द कौन समझेगा । आज नहीं तो कल इन हालातों को बदलना होगा , अंधेरों को चीर रोशनी को बाहर आना पड़ेगा । कब तक यू लड़कियों की इज्जत लूटी जाएगी , सांत्वना के नाम पर राजनीति की जाएगी । कब तक अपना दामन पाक साफ रखने के लिए , यू रातों-रात जल्दबाजी में किसी लड़की की चिता को यूं खेतों में जलाया जाएगा । यह इंसाफ मांगे और यू कब तक लोगों की आवाजों को तबाया जाएगा । राम मंदिर बना कर क्या फायदा , जब राम की सीता को ही नहीं बचाया जाएगा । हम नारा तो देते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर बेटी को बचाओ क्यों क्या ये हैवानियत करने के लिए । जब आप उसको एक सुरक्षा का माहौल ही नहीं दे सकते तो उसको बचाना क्यों , जब कृष्ण ही नहीं बन सकते तो रावण तो बनो बिना सीता की आज्ञा के उसके पास कभी ना गए । अब मानवता का पाठ पढ़ाने वाले लोग कहां गए , अब तो ना जानवरों को बख्शा जा रहा है ना ही औरतों को । यह कैसा देश यह कैसी परिस्थितियां जहां भगवान के बनाए हुए सारे नियमों को तार-तार किया जा रहा है । जब इस धरा पर बेटियां ही नहीं बचेगी तो किस दुर्गा को पुजोगे तुम , खुद को खुद के ही आईने में कैसे देखोगे तुम । #Stoprape #रेपिस्ट #रेप_पर_कोई_नही_बोलेगा #रेप #rapevictim #RapefreeIndiA