Nojoto: Largest Storytelling Platform

रह जाओ तुम मेरे पास चाहे थोड़े से ही सही पर... रह ज

रह जाओ तुम
मेरे पास
चाहे थोड़े से ही सही
पर...
रह जाओ तुम मेरे पास
रात के बाद
पत्तों पर ओस की बूँद से,
बारिश के बाद
धरती पर गीली मिट्टी से,
नींद से जगने पर
हसीन ख़्वाब से,
बंजर धरा पर
उग आए नन्हे अंकुर से,
नेह पगे चेहरे पर फैली
स्मित मुस्कान से,
प्रेम-पूरित नेत्रों में
तैर आए लाल डोरे से,
रह जाओ तुम मेरे पास...
आलिंगन से प्रेरित
तन में बसी सिहरन से,
मेरी आँखों के किनारों पर
बचे काजल से,
मेरे अधरों की
चिर-परिचित लाली से,
रह जाओ तुम मेरे पास
चाहे थोड़े-से ...
🌹 #mनिर्झरा 
04/10/2020
Copyright protected ©️®️
#yqlove 
#yqlovequotes 
#yqhindi 
#yqdidi 
#prem
रह जाओ तुम
मेरे पास
चाहे थोड़े से ही सही
पर...
रह जाओ तुम मेरे पास
रात के बाद
पत्तों पर ओस की बूँद से,
बारिश के बाद
धरती पर गीली मिट्टी से,
नींद से जगने पर
हसीन ख़्वाब से,
बंजर धरा पर
उग आए नन्हे अंकुर से,
नेह पगे चेहरे पर फैली
स्मित मुस्कान से,
प्रेम-पूरित नेत्रों में
तैर आए लाल डोरे से,
रह जाओ तुम मेरे पास...
आलिंगन से प्रेरित
तन में बसी सिहरन से,
मेरी आँखों के किनारों पर
बचे काजल से,
मेरे अधरों की
चिर-परिचित लाली से,
रह जाओ तुम मेरे पास
चाहे थोड़े-से ...
🌹 #mनिर्झरा 
04/10/2020
Copyright protected ©️®️
#yqlove 
#yqlovequotes 
#yqhindi 
#yqdidi 
#prem