हमें इश्क़ का ऐसा फ़ितूर आ गया उनको अपने हुस्न पर ग़ुरूर आ गया उनके प्यार में कुछ ऐसे दीवाने हो गए हमें रब में भी अपना यार नज़र आ गया सुबह को इंकार , शाम को इकरार करती है यह पगली ना जाने मुझसे , कितना प्यार करती हैं उनकी हर बात में कोई छुपी हुई अदा होती है दोस्तों इसलिए वोह आज भी , हमारे दिल पर राज़ करती हैं 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji यह जशन है इश्क़ का दोस्तों दिलों में प्यार कम होने मत देना मेहबूब साथ रहे ना रहे हर पल उसकी यादों को ख़ुद से दूर होने मत देना ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️