Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूं देख के मुझको हर बात पे हसता है क्यूं जो बा

क्यूं देख के मुझको  हर बात पे हसता है
 क्यूं जो बाते मुझे पसंद नहीं वही वो करता है
क्यूं प्यार का अहसास दिला कर  दिल तोड़ जाता है
क्यूं हर बात वो मुझसे छुपाता है
क्यूं अपना बना कर गैर का अहसास कराता है
क्यूं खुद इतने लोगों को करीबी दोस्त बतलाता है 
और मै किसी से बात करूं तो 
क्यूं तुम बदल गई हो ये कहकर बरस जाता है 
क्यूं मै देर रात ऑनलाइन रहूं तो किससे बात कर रही थी
ये कहकर हक जताता है 
और खुद 2बजे  सोने जाता है 
अगर मै पुछु तो अब किसी से बात भी ना करे 
ये कहकर गुसा हो जाता है #nojotohindi #sadquote
क्यूं देख के मुझको  हर बात पे हसता है
 क्यूं जो बाते मुझे पसंद नहीं वही वो करता है
क्यूं प्यार का अहसास दिला कर  दिल तोड़ जाता है
क्यूं हर बात वो मुझसे छुपाता है
क्यूं अपना बना कर गैर का अहसास कराता है
क्यूं खुद इतने लोगों को करीबी दोस्त बतलाता है 
और मै किसी से बात करूं तो 
क्यूं तुम बदल गई हो ये कहकर बरस जाता है 
क्यूं मै देर रात ऑनलाइन रहूं तो किससे बात कर रही थी
ये कहकर हक जताता है 
और खुद 2बजे  सोने जाता है 
अगर मै पुछु तो अब किसी से बात भी ना करे 
ये कहकर गुसा हो जाता है #nojotohindi #sadquote
saumyagupta8322

saumya

New Creator