क्यूं देख के मुझको हर बात पे हसता है क्यूं जो बाते मुझे पसंद नहीं वही वो करता है क्यूं प्यार का अहसास दिला कर दिल तोड़ जाता है क्यूं हर बात वो मुझसे छुपाता है क्यूं अपना बना कर गैर का अहसास कराता है क्यूं खुद इतने लोगों को करीबी दोस्त बतलाता है और मै किसी से बात करूं तो क्यूं तुम बदल गई हो ये कहकर बरस जाता है क्यूं मै देर रात ऑनलाइन रहूं तो किससे बात कर रही थी ये कहकर हक जताता है और खुद 2बजे सोने जाता है अगर मै पुछु तो अब किसी से बात भी ना करे ये कहकर गुसा हो जाता है #nojotohindi #sadquote