Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहत है तू ही मेरे इस दिल की और तुझे ही ये दिल ताउ

चाहत है तू ही मेरे इस दिल की और तुझे ही ये दिल ताउम्र प्यार करना चाहता है,
मेरा दिल तेरे साथ कुछ दूर का सफर नहीं जन्मों का सफर तय करना चाहता है।

मेरे दिल में समाया है तेरा ही प्यार और बस एक तेरे लिए ही धड़कना चाहता है,
तेरी अंँधेरी राहों का उजाला बनकर हर कदम तेरे साथ साथ ही चलना चाहता है।

जिंदगी का हर एक लम्हा और हर एक पल तेरा हमकदम बनकर बिताना चाहता है,
मिल जाए हर एक जन्म में साथ तेरा दिल खुदा से बस यही दुआ मांँगना चाहता है।

ताउम्र तेरे प्यार की खुशियों की बारिश के तले यह दिल भीगते रहना चाहता है,
रात तेरी बाहों के घेरे में और हर सुबह तेरी बाहों के तकिए पर जागना चाहता है।

तेरे प्यार से महकती हैं ये सांँसें तेरा प्यार नस नस में लहू बनकर दौड़ना चाहता है,
खुदा की रहमत और मेरी किस्मत का सिला है तू तेरे संग संग ही जीना चाहता है। ♥️ Challenge-657 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
चाहत है तू ही मेरे इस दिल की और तुझे ही ये दिल ताउम्र प्यार करना चाहता है,
मेरा दिल तेरे साथ कुछ दूर का सफर नहीं जन्मों का सफर तय करना चाहता है।

मेरे दिल में समाया है तेरा ही प्यार और बस एक तेरे लिए ही धड़कना चाहता है,
तेरी अंँधेरी राहों का उजाला बनकर हर कदम तेरे साथ साथ ही चलना चाहता है।

जिंदगी का हर एक लम्हा और हर एक पल तेरा हमकदम बनकर बिताना चाहता है,
मिल जाए हर एक जन्म में साथ तेरा दिल खुदा से बस यही दुआ मांँगना चाहता है।

ताउम्र तेरे प्यार की खुशियों की बारिश के तले यह दिल भीगते रहना चाहता है,
रात तेरी बाहों के घेरे में और हर सुबह तेरी बाहों के तकिए पर जागना चाहता है।

तेरे प्यार से महकती हैं ये सांँसें तेरा प्यार नस नस में लहू बनकर दौड़ना चाहता है,
खुदा की रहमत और मेरी किस्मत का सिला है तू तेरे संग संग ही जीना चाहता है। ♥️ Challenge-657 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।