बेगानों सी मोहब्बत हम, तुमसे कभी भी करेंगे नहीं.......... हम जीते जी न मर जाएं, इतना भी तुम पर मरेंगे नहीं........ जब भी तुम्हारा हांथ थामेंगे, उसे हम ताउम्र नहीं छोड़ेंगे......... जान तुम यकीन करो हमारा, हम इस बात से मुकरेंगे नहीं....... ©Poet Maddy बेगानों सी मोहब्बत हम, तुमसे कभी भी करेंगे नहीं.......... #Strangers#Die#Alive#Hold#Hand#Leave#Dear#Believe........