Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी नज़र में तुम *वेद* हो या कहो कि तुम *मेरे वे

मेरी नज़र में तुम *वेद* हो
 या कहो कि तुम *मेरे वेद* हो, सिर्फ़ मेरे!
 वेद जिसे मैं करीब से जानना चाहती हूँ, 
मुझे अपने वेद के डर, 
ख्वाहिशें, सपने, सब जानना है। 
मैं अपने *वेद* को उसकी नज़र से देखना चाहती हूँ,
 तो बोलो क्या तुम इजा़जत देते हो मुझे,
 अपनी *तारा* बनने की? 
वैसे मैं एक सच बोलना चाहती हूँ।
 देखो तुम मुझे अपनी *तारा मानो ना मानो
 मैं अपनी दुनिया में तुम्हें अपना *वेद* मान चुकी हूँ 
और अब मैं तुम्हारा *तारा* की तरह ख्या़ल रखूँगी, 
हमेशा, 
हमेशा मतलब हमेशा।

©priyanka yadav
  #priyanka-pri

#priyanka-pri #Thoughts

117 Views