राजस्थान के लोक देवता-----वीर तेजाजी का ऩाम इतिहास मे अमर है---- दोस्तो---हमारी संस्कृति की सबसे बेजोड विशेषता ""वचनपालन"अर्थात्" जुबान की वेल्यु "राजस्थान के पास जो खास है वह है""त्याग , बलिदान,अस्मिता,स्वाभिमान,वीरता,साहस,कर्तव्यनिष्ठा,भक्ति,आदर्शवादिता ,और ईमान आदि यह भी सच है कि """जो हिंदी के उच्चकोटि के शब्द है उन हर एक शब्द पर जीकर उसका इतिहास बना कर अपने आप को अमर किया--- वैसे लोकदेवता से आशय """वे मानव जो अपने कर्मों के द्वारा जनमानस के बीच सहर्ष पुजे जाते है, तेजाजी जो जाट समुदाय के यौद्धा जिन्होने ,,गायो की रक्षा व वचन पालन के लिये पुजे जाते है वीर तेजाजी के लिये कहा जाता है कि---