Nojoto: Largest Storytelling Platform

सांसें थमने लगी थी मेरी बिना कोई वजह मुझसे तेरा दू

सांसें थमने लगी थी मेरी
बिना कोई वजह मुझसे तेरा दूरियां बढ़ाना
कैसे कर लूं मैं यकीन तुम गलत थे
छुप कर आंसू तो तुम भी बहा रहे थे
सब को दिख रहा कुछ और था
लेकिन तुझे मेहसूस तो सिर्फ मैं कर रही थी
कभी तुझे याद मेरी आए
राह से मेरी गुजर जाना 

ख़ुद को संभाल लेना मेरे बिना
ख़ुदा से मेरी यही दुआ रहेगी
जानती हूं तुम मेरी आवाज़ सुन नहीं सकते
पर मुझे ये भी मालूम है बिना कुछ कहे
तुम मेरी हर बातों को समझ जाते
 याद है मुझे दूर जाने से तेरा घबराना
कभी तुझे याद मेरी आए
राह से मेरी गुजर जाना 

नाराज़ नहीं थी मैं तुमसे
शायद किस्मत को मंजूर यही था
सफ़र में साथ तेरा मेरा शायद यहीं तक था
मैं रहूं या ना रहूं 
तुम मेरे लिए हमेशा खुश रहना
कभी तुझे याद मेरी आए
राह से मेरी गुजर जाना 


     कभी तुझे याद मेरी आए
राह से मेरी गुजर जाना.....

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

पसंद आए तो प्लीज़ शेयर करना ना भूले .....🙏🙏🙏

#manshikashyap
सांसें थमने लगी थी मेरी
बिना कोई वजह मुझसे तेरा दूरियां बढ़ाना
कैसे कर लूं मैं यकीन तुम गलत थे
छुप कर आंसू तो तुम भी बहा रहे थे
सब को दिख रहा कुछ और था
लेकिन तुझे मेहसूस तो सिर्फ मैं कर रही थी
कभी तुझे याद मेरी आए
राह से मेरी गुजर जाना 

ख़ुद को संभाल लेना मेरे बिना
ख़ुदा से मेरी यही दुआ रहेगी
जानती हूं तुम मेरी आवाज़ सुन नहीं सकते
पर मुझे ये भी मालूम है बिना कुछ कहे
तुम मेरी हर बातों को समझ जाते
 याद है मुझे दूर जाने से तेरा घबराना
कभी तुझे याद मेरी आए
राह से मेरी गुजर जाना 

नाराज़ नहीं थी मैं तुमसे
शायद किस्मत को मंजूर यही था
सफ़र में साथ तेरा मेरा शायद यहीं तक था
मैं रहूं या ना रहूं 
तुम मेरे लिए हमेशा खुश रहना
कभी तुझे याद मेरी आए
राह से मेरी गुजर जाना 


     कभी तुझे याद मेरी आए
राह से मेरी गुजर जाना.....

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

पसंद आए तो प्लीज़ शेयर करना ना भूले .....🙏🙏🙏

#manshikashyap