Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो इस कुसुम को भी, ये भी मुस्कराए, सुनके तेरा आन

देखो इस कुसुम को भी, ये भी मुस्कराए,
सुनके तेरा आना, ये भी शर्माए, 
       ओ साँवरिया तुम घर आए....
हर जगह तुम ही, तुम सब दिखने लगे हो,
तू ही अब सब जग में समाए, 
       ओ साँवरिया तुम घर आए....
मोती, मोती, मोती सा हैं, तेरा सब कहना,
मैंने उन सब को मन में पिरोए,
       ओ साँवरिया तुम घर आए....

©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका"
  #Flower #NojotoHindi #ओसांवरिया