Nojoto: Largest Storytelling Platform

अबके राम.. बाद हैं लौटे पाँच सदी के, हम सबके राम.

 अबके राम..
बाद हैं लौटे पाँच सदी के,
हम सबके राम..

     युगपुरूष... मर्यादापुरुषोत्तम... दयानिधि प्रभु श्री राम को उन्हीं की जन्मभूमि पर स्थापित करने हेतू हमें वर्षों तक माँ सीता सरीखी कोर्ट-कचहरी की अग्निपरीक्षा से जूझना पड़ा..लेकिन जीत सत्य की ही हुई है। यह आज बड़े हर्ष और गौरव की बात होने के साथ-साथ शर्म की बात भी है जो न्याय होने में इतने वर्ष तक कुछ अपने ही लोगों ने विरोधी पक्ष का साथ दिया और तो और श्री राम के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया..., ऐसी विचारधारा के लोगों का अब सार्वजनिक रूप से बहिष्कार किया जाना चाहिये क्योंकि सोचने वाली बात है श्री राम का मंदिर उनकी जन्मभूमि अयोध्या में नहीं तो क्या येरुशलम, शारजाह या यूएई में बनाएंगे....🙏
 🙏जय श्री राम🙏

#yqbaba #yqddidi #yqquotes #yqhindi #yqdada #yqshreeram #ram #राम
 अबके राम..
बाद हैं लौटे पाँच सदी के,
हम सबके राम..

     युगपुरूष... मर्यादापुरुषोत्तम... दयानिधि प्रभु श्री राम को उन्हीं की जन्मभूमि पर स्थापित करने हेतू हमें वर्षों तक माँ सीता सरीखी कोर्ट-कचहरी की अग्निपरीक्षा से जूझना पड़ा..लेकिन जीत सत्य की ही हुई है। यह आज बड़े हर्ष और गौरव की बात होने के साथ-साथ शर्म की बात भी है जो न्याय होने में इतने वर्ष तक कुछ अपने ही लोगों ने विरोधी पक्ष का साथ दिया और तो और श्री राम के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया..., ऐसी विचारधारा के लोगों का अब सार्वजनिक रूप से बहिष्कार किया जाना चाहिये क्योंकि सोचने वाली बात है श्री राम का मंदिर उनकी जन्मभूमि अयोध्या में नहीं तो क्या येरुशलम, शारजाह या यूएई में बनाएंगे....🙏
 🙏जय श्री राम🙏

#yqbaba #yqddidi #yqquotes #yqhindi #yqdada #yqshreeram #ram #राम
vijaytyagi5239

Vijay Tyagi

New Creator