#PulwamaAttack शायरी शुरू करने से पहले आप सभी जवानों को दिल से मेरा सलाम C R P F पुलवामा हमला --------------------------------------------------------------- तिरंगा भी उस दिन खूब रोया होगा जब हमारे जवानों को लपेटा गया होगा। धरती का सीना भी छल्ली छल्ली हो गया होगा। जब जवानों को अपनी गोद में समेटा होगा। एक इंच छोटा हो तो भर्ती से इनकार कर देते हो मैं टुकड़ो में अपना बेटा कैसे स्वीकार कर लूं हर माँ बाप का दिल कराह कराह कर रोता है। जिस कलाई पर राखी बांधती थी उसे टुकड़ो में देख कर बहन का दिल भी छल्ली छल्ली हो गया । दोस्तों के दिलो पर कहर मच गया जिगर का टुकड़ा आज टुकडों में आया है। हर दिल की एक ही मांग जड़ से उखाड़ दो हैवानों को जिसने हैवानियत का खेल हमारी धरती पर खेला है। दुनिया की किसी कलम में वो दम नहीं जो शब्दों में लिख सके क़िस्सा आपके बलिदानों और मेहनत का। एक एक फ़ौजी बेशकीमती है मेरी धरती का सभी जवानों , शहीदों को दिल से सलाम आप ही हो मेरे वतन की असली जान , आन, बान और शान। 🙏🏼जय जवान 🙏🏼जय किसान 🙏जय हिंद🙏 ©Aishwarya CMH शायरी शुरू करने से पहले आप सभी जवानों को दिल से मेरा सलाम C R P F पुलवामा हमला --------------------------------------------------------------- तिरंगा भी उस दिन खूब रोया होगा जब हमारे जवानों को लपेटा गया होगा।