ज़िन्दगी की कहने को अल्फाजों में कहानी संघर्षों का कुछ तो कारवां चाहिए तकलीफों से जो रह गए महरूम जनाब जीवन के दौर में अनुभवों का रहा कोई किस्सा नहीं यादों की किताब हाथ तो होगी जनाब पर अल्फाजों में जज़्बातों का एहसास सच्चा नहीं इसलिए छूने को कामयाबी का पताका जनाब, शॉर्ट कट लेना अच्छा नहीं.. यूं तो शॉर्ट कट लेकर जीवन का सफ़र आसान होगा कामयाबी तो होगी हाथ जनाब पर ना होगी विचारों में स्वच्छंदता,ना जीवन में आत्मसम्मान होगा कहानी तो होगी जीवन की,सीख ले जो सुनकर वो बच्चा नहीं इसलिए तो कहा जनाब शॉर्ट कट इतना भी अच्छा नहीं... #शॉर्टकट अच्छा नहीं##@