Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने अक्सर सत्ता में बैठे लोगों को मौन धारण करत

मैंने अक्सर सत्ता में 
बैठे लोगों को 
मौन धारण करते देखा है
चीरहरण की घटना पर 
नेत्रहीनों का जमघट देखा है

नजाने कहां गया वो ग्वाला, 
जो भरी सभा मे आया था
एक नारी के स्वाभिमान को 
राक्षसों से बचाया था।

फ़क़त एक नारी का नही 
समस्त विश्व का अपमान है
सत्ता में बैठे लोगों की 
कायरता का, यह परिणाम है

नजाने कब सत्ता में बैठे
धृतराष्ट्र की बुद्धि जागेगी?

गांधारी कब अपनी आंखों से 
न्याय की पट्टी खोलेगी?

विदुर नीति और भीष्म प्रतिज्ञा
कब अपनी चुप्पी तोड़ेगी?

अब हथियार उठा लो तुम 
अबला नही कहलाओगी
सत्ता में बैठे कुशासित 
लोगों को तुम ही 
धर्म का पाठ पढाओगी।

23।07।2023

©Bhupendra Rawat
  मैंने अक्सर सत्ता में 
बैठे लोगों को 
मौन धारण करते देखा है
चीरहरण की घटना पर 
नेत्रहीनों का जमघट देखा है

नजाने कहां गया वो ग्वाला, 
जो भरी सभा मे आया था

मैंने अक्सर सत्ता में बैठे लोगों को मौन धारण करते देखा है चीरहरण की घटना पर नेत्रहीनों का जमघट देखा है नजाने कहां गया वो ग्वाला, जो भरी सभा मे आया था #कविता

185 Views