Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन का मयूर नाचे छम छमा छम। आऐ मन में तेरे ही ख्याल

मन का मयूर नाचे छम छमा छम।
आऐ मन में तेरे ही ख्याल हरदम ।
पैरों में पायल बाजे छन छना छन।
मन मेरा है तेरी सरगम।
तू बसा है मन में मेरे,जैसे फूल में खुशबू।
मन मेरा है मगन तुझमें ऐसे, जैसे आंखों में ज्योति।
तू है मेरा सीपी का मोती।
तेरे सपने हरदम में भी पिरोती।

©Saroj Patwa
  #मनकीबात