Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे हरि के हरिहर, प्रभु कृपा कर दो थोड़ी सी हम पर य

हे हरि के हरिहर, प्रभु कृपा कर दो थोड़ी सी हम पर 
ये तुम्हारा रोज सपने मे आना, और बिन सेवा लिए चले जाना 
  बहुत खुश हूँ तुम आते हो, पर अपने दूत भी संग लाते हो
जब भी भोग लगाऊँ, ये दूत चट कर जाएँ 
दूतो से प्रभू मुझे डर लगे है,  पर तुम्हारी ये मोहनी मूरत मेरा मन ठगे है
एक शिकायत है तुमसे अविनाशी 
रहते हो तुम सदा मौन 
 देर ना करो बहुत व्याकुल हूँ 
अब तो बता दो वास्तव मै हूँ कौन।।

©Raj thakur 
  #हरि के हरिहर 🙏

#हरि के हरिहर 🙏 #कविता

123 Views