Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने देखा ही नहीं बोलते उनको अब तक कौन कहता है के

हमने देखा ही नहीं बोलते उनको अब तक
कौन कहता है के पत्थर के सनम झूठे हैं

उनसे मिलिए तो ख़ुशी होती है उनसे मिलकर
शहर के दूसरे लोगों से जो कम झूठे हैं

कुछ तो है बात जो तहरीरों में तासीर नहीं
झूठे फ़नकार नहीं हैं तो क़लम झूठे हैं


-अयाज़ झाँसवी

©Mou$humi mukherjee
  #pain n tears

#Pain n tears

333 Views