काली काली रातों के साये में उजले सपने जगते है, मेहनत की कलियां फूटेगी लेकर यह आस महकते है, भूखे पेट दिमागों पर स्वर्णिम भविष्य तैरता रहता है, तंत्र सदा लापरवाही से उस पर पानी फेरता रहता है, रणवीरों को जय पाने को जीवन रण लड़ना पड़ता है फूलों को खुशबू के खातिर पतझड़ में झड़ना पड़ता है, मंज़िल वाली राहों पर असफलता वाले टोल भी आते है पतंग को ऊँचा जाना है तो धागों में कुछ झोल भी आते है, झोल रहित जीवन को मुख-मुस्कानें मन में धीर ज़रूरी है, समय, ज्ञान व कर्म निरन्तर जय है, जानना वीर ज़रूरी है, याद रहें, नीचा गिरता जल बिजली का उत्पादन करता है, याद रहें, आँधी तूफानों से बिजली निर्मित पन करता है, याद रहें, तपते सूरज से ही बिजली को आकार मिले है, याद रहें, संघर्ष प्राप्त विजय को ही जय जयकार मिले है। #चारण_गोविन्द हिम्मत मत हारना साथी #motavitonal #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG #CharanGovind